भारतीय मूल के इस खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह, अब खेलेगा ऑस्ट्रेलिया के लिए
27 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया की टीम को न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में भारतीय मूल के 19 वर्षीय तनवीर संघा को भी शामिल किया गया है, जो फिलहाल बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है.

तनवीर संघा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने जाने के बाद इतिहास रच दिया है. वह भारतीय मूल के दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं, जो पीली जर्सी पहनेंगे. तनवीर संघा से पहले गुरेंद्र संधू ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला था. गुरेंद्र संधू एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

तनवीर संघा ने बिग बैश लीग के 14 मैचों में अब तक 21 विकेट हासिल किए हैं. अंडर-19 में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. तनवीर संघा ने उस समय सुर्खियां बटोरी थी, जब ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद की नजर उन पर पड़ी थी. तनवीर अहमद ने अपना करियर तेज गेंदबाज के रूप में शुरू किया. लेकिन अब वह लेग स्पिनर बन गए हैं. तनवीर के पिता अपने बेटे की कामयाबी से काफी खुश हैं.