IPL 2021: इन तीन ओपनर बल्लेबाजों को शायद ही मिलेगा कोई खरीददार
आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होगी. इस बार मेगा ऑक्शन नहीं बल्कि मिनी ऑक्शन होगा. इस नीलामी में कई फ्रेंचाइजी टीमें बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती हैं. इन फ्रेंचाइजी टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज भी कर दिया है. आज हम आपको उन 3 ओपनर बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें शायद ही कोई फ्रेंचाइजी खरीदेगी.

मुरली विजय
मुरली विजय को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है, जिन्होंने पिछले साल काफी खराब प्रदर्शन किया था. उनके खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए शायद ही कोई टीम इस बार उन पर बोली लगाएगी.
टॉम बैंटन
1टॉम बैंटन बेहतरीन युवा बल्लेबाज है. लेकिन पिछला सीजन उनके लिए काफी खराब रहा. उन्होंने केवल 2 मैचों में केवल 18 रन बनाए थे. इस वजह से कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया. ऐसे में कोई दूसरी टीम उन पर शायद ही बोली लगाएगी.

आरोन फिंच
आरोन फिंच को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है. फिंच वैसे तो काफी नामी खिलाड़ी है. लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी खराब रहा. ऐसे में शायद ही कोई टीम इस बार उन पर बोली लगाएगी.