इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीयों की सूची, इस धुरंधर ने तो जड़ा है तिहरा शतक
इंग्लैंड के विरुद्ध भारतीय टीम 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में कड़ी जंग देखने को मिलेगी. आज हम आपको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय
इस सूची में सबसे पहला नाम करुण नायर का आता है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया है. करुण नायर ने इंग्लैंड के विरुद्ध एक मैच में 303 रन की नाबाद पारी खेली थी. उस मैच में नायर ने 32 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इस सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आते .हैं विराट कोहली इंग्लैंड के विरुद्ध पांच शतक, 5 अर्धशतक और एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. विराट ने 2016 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 235 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने खूब चौके छक्के बरसाए थे.

इस सूची में तीसरे नंबर पर विनोद कांबली आते हैं, जिन्होंने 1993 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में 224 रन की पारी खेली थी. इस सूची में चौथे नंबर पर गुंडप्पा विश्वनाथ आते हैं, जिन्होंने 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ 222 रन बनाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवे नंबर पर सुनील गावस्कर, छटवें नंबर पर राहुल द्रविड़, सातवें नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और आठवें नंबर पर मंसूर अली खान पटौदी का नाम आता है.