इंग्लैंड के खिलाफ इन तीन बल्लेबाजों ने खेली है सबसे बड़ी पारियां, एक ने लगाया है तिहरा शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से शुरू होगा, जिसके लिए दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी है. दोनों ही टीमों के हौसले बुलंद हैं. इंग्लैंड ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम 2-1 से हराकर आई है. आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारियां खेली हैं.

केएल राहुल
केएल राहुल ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच की पहली पारी में 199 रन बनाए थे. हालांकि वह दोहरा शतक पूरा करने से 1 रन चूक गए. इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे.

करुण नायर
करुण नायर ने भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में नाबाद तिहरा शतक जड़ा था. नायर ने 381 गेंदों में 303 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे.
विराट कोहली
विराट कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध मुंबई में हुए मैच में दोहरा शतक जड़ा था. विराट ने 340 गेंदों में 235 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 25 चौके और एक छक्का भी लगाया था.