IPL 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं ये भारतीय क्रिकेटर, देखें लिस्ट
अगले साल आईपीएल मई के महीने से शुरू होने की संभावना है. फरवरी में आईपीएल 2021 के लिए ऑक्शन होगा जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों की नीलामी होगी. आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो आईपीएल सीजन 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. रोहित शर्मा को साल 2021 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम न रिटेन कर लिया है.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. 2019 में ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 15 करोड़ में रिटेन किया था. ऋषभ पंत को दिल्ली की टीम ने रिटेन रिटेन कर लिया है.
केएल राहुल
केएल राहुल का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा. बतौर कप्तान भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. आईपीएल सीजन 2021 के लिए भी पंजाब की टीम ने केएल राहुल को मोटी रकम देकर रिटेन कर लिया है.

विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. आरसीबी ने विराट कोहली को 17 करोड़ में रिटेन कर लिया है.