ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज, देखें लिस्ट
श्रीलंका की सरजमीं पर इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम लिखी। गॉल में खेला गया दूसरा टेस्ट मेहमानों ने 6 विकेट से जीता। इंग्लैंड की 2-0 की जीत के पीछे कप्तान जो रूट का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 426 रन जोड़े। वे दोनों टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी उन्हें ही मिला। जो रूट की इन पारियों के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में उलटफेर देखने को मिले हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-5 बल्लेबाज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तीसरे पायदान पर विराजमान हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में रूट ने कुल 426 रन जोड़े। जो रूट अब 16 मैच की 29 इनिंग्स में 1292 रनों के साथ टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 13 मैच और 23 इनिंग में 1675 रनों के साथ नंबर 1 पर कायम हैं। इस दौरान वे 5 सैकड़े जमा चुके हैं। जबकि दूसरे पायदान पर 1341 रनों के साथ स्टीव स्मिथ शामिल हैं। वे 4 शतक लगाने में सफल रहे हैं। 1131 रन बनाने वाले बेन स्टोक्स नंबर 4 और 983 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे नंबर 5 पर हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-5 गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 14 मैच की 28 पारियों में 70 विकेट लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नंबर गेंदबाज बने हुए हैं। इस दौरान उनका पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन पर 5 विकेट है। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड इस मामले में 69 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं नाथन लियॉन ने 56 और टिम साउदी ने 51 विकेट अपने नाम किए। जोश हेजलवुड 48 विकेट के साथ लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं।