IPL 2021: नीलामी में किस टीम को चाहिए कितने विदेशी खिलाड़ी, देखें लिस्ट
आईपीएल 2021 की नीलामी फरवरी महीने के मध्य में हो सकती है. आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले कई टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि नीलामी के दौरान किस फ्रेंचाइजी को कितने विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई विदेशी खिलाड़ी है. इस टीम में शेन वॉटसन की जगह किसी एक विदेशी खिलाड़ी को खरीदा जाना जरूरी होगा.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल की टीम ने तीन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है. हालांकि इस टीम में कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ी अभी भी शामिल है. इस टीम में कुल मिलाकर 3 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आरसीबी की टीम के पास केवल तीन विदेशी स्लॉट ही उपलब्ध है. यानी वह तीन विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है.
किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पास पांच विदेशी स्लॉट खाली है. वैसे पंजाब की टीम के पास अभी भी कई बड़े विदेशी खिलाड़ी हैं.
मुंबई इंडियंस
मुंबई की टीम अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है. फिलहाल मुंबई की टीम में कई बड़े विदेशी खिलाड़ी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम केवल 3 विदेशी खिलाड़ियों को ही खरीद सकती है.

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता की टीम में केवल 2 विदेशी खिलाड़ियों की जगह बची है.
सनराइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद की टीम के पास केवल एक विदेशी खिलाड़ी को साइन करने की जगह बची है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कौन सा खिलाड़ी होगा.