शिखर धवन की वजह से मुसीबत में फंसा नाविक, बन गया बलि का बकरा, नाव चलाने पर लगा 3 दिन का बैन
भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन को विदेशी पक्षियों को दाना खिलाना महंगा पड़ गया. वाराणसी प्रशासन ने नाविक को बलि का बकरा बनाते हुए बड़ी सजा दे डाली है. लेकिन अभी तक धवन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है. वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा सकती है.

जांच के बाद दशाश्वमेध पुलिस ने नाविक प्रदीप साहनी और नाव चालक सोनू का धारा 188 के तहत चालान किया है और 3 दिन तक नाव चलाने पर बैन लगा दिया है. बता दें कि धवन ने बीते शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह गंगा नदी में नौका विहार के दौरान प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं.

जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए ऐसा करने पर रोक लगा रखी है. बता दें कि धवन वाराणसी यात्रा के दौरान गंगा आरती में भी शामिल हुए और उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो भी शेयर किया था. इस दौरान धवन माथे पर चंदन भी लगाए हुए नजर आए थे.