महेंद्र सिंह धोनी का दिखा नया अवतार, फैंस जमकर कर रहे हैं तारीफ, देखें तस्वीर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपने लुक्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. वह आए दिन अपना हेयरस्टाइल और लुक बदल देते हैं. धोनी का हाल ही में नया लुक सामने आया है, जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद वह आईपीएल के 13वें सीजन में खेलते हुए नजर आए थे और वह आईपीएल 2021 में भी खेलेंगे.

धोनी की के नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. बता दें कि धोनी एक ऐड शूट के लिए मुंबई पहुंचे हैं, जहां उनका यह नया अवतार देखने को मिला. धोनी का नया हेयर स्टाइल उनके ऊपर काफी सूट कर रहा है. उन्होंने अपनी सफेद बियर्ड को बाय-बाय कह दिया है और अब वह कूल लुक में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बता दे कि धोनी को आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया है और इस बार भी धोनी ही टीम की कप्तानी करेंगे. हालांकि पिछले आईपीएल सीजन में सीएसके का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ तक में जगह नहीं बना सकी थी. चेन्नई ने इस साल हरभजन सिंह, पीयूष चावला, शेन वॉटसन, मुरली विजय जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और रॉबिन उथप्पा को ट्रेड कर लिया है.
