IPL 2021: इन 5 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के बीच हो सकती है कड़ी जंग
आईपीएल 2021 की नीलामी फरवरी के मध्य में होने की संभावना है. टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनको खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच नीलामी के दौरान कड़ी जंग देखने को मिल सकती है.

क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है. मॉरिस बहुत ही बेहतरीन ऑलराउंडर है. ऐसे में कई फ्रेंचाइजी मालिक उनको खरीदने के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले सीजन खरीदा था. लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिस वजह से उन्हें इस आईपीएल सीजन की नीलामी से पहले पंजाब ने रिलीज कर दिया. अब मैक्सवेल को खरीदने के लिए कई बड़ी टीमें ऊंची बोली लगा सकती हैं.
जेम्स नीशम
जेम्स नीशम का प्रदर्शन पिछले आईपीएल सीजन में खराब रहा. लेकिन हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है, जिसको देखते हुए उनको कई टीमें खरीदना चाहेंगी.
एस श्रीसंत
एस श्रीसंत की काफी लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी हुई है और इस बार उनको खरीदने के लिए कई टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं.

स्टीव स्मिथ
राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है. स्टीव स्मिथ काफी बेहतरीन खिलाड़ी है, ऐसे में उन पर कई बड़ी फ्रेंचाइजी दांव खेल सकती हैं.