अकाल पड़ने पर इंसानों का ही मांस खाने लगे थे इस देश के लोग, जानकर होगी हैरानी
यूक्रेन बहुत ही प्राचीन और खूबसूरत देश है. इस देश की सीमाएं रूस, बेलारूस, पोलैंड, स्लोवाकिया, हंगरी, रोमानिया, काला सागर, माल्दोवा जैसे देशों से मिलती है. इस देश की राजधानी कीव है. इस शहर को खूबसूरत महिलाओं का शहर भी कहा जाता है.इस देश की कई रोचक बातें हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे.
यहां के लोगों के लिए शराब पीना एक बड़ी परंपरा है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे गहराई में बना रेलवे स्टेशन यूक्रेन में है, जिसे आर्सेनल्ना मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाता है. यूक्रेन के लोगों को संगीत भी काफी पसंद है.
ज्यादातर देशों में कपल शादी के बाद बाएं हाथ में वेडिंग रिंग पहनते हैं. लेकिन यूक्रेन में दाएं हाथ में वेडिंग रिंग पहनाई जाती है. यह यहां की मशहूर परंपरा है. लेकिन बता दें कि जब 1932-33 में यहां अकाल पड़ा था तो लाखों लोगों की मौत हो गई थी. भुखमरी की वजह से इंसान ही इंसान का मांस खा रहे थे. तब लगभग 2500 लोगों को नरभक्षण के लिए गिरफ्तार भी किया गया था.