IPL 2021 के लिए CSK ने इतने करोड़ देकर राजस्थान रॉयल्स से खरीदा है रॉबिन उथप्पा को
आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स नई टीम बना रही है. चेन्नई की टीम ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. पिछला सीजर चेन्नई के लिए बहुत ही खराब रहा था. इसी वजह से टीम से केदार जाधव, कुलदीप यादव, मुरली विजय, हरभजन सिंह जैसे बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. हालांकि सुरेश रैना को टीम ने रिटेल कर लिया है.

टीम में कुछ खिलाड़ियों की जगह खाली है जिसे भरने के लिए फ्रेंचाइजी कोशिश कर रही है. इसी के चलते धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स से रॉबिन उथप्पा को खरीद लिया है. रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन करोड़ की कीमत में राजस्थान रॉयल्स से खरीदा है.

बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन से पहले केकेआर ने रॉबिन उथप्पा को रिलीज कर दिया था जिसके बाद राजस्थान ने उन्हें 3 करोड़ रुपए में खरीदा था. रॉबिन उथप्पा का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए था. राजस्थान रॉयल्स के लिए रॉबिन उथप्पा केवल एक ही आईपीएल सीजन खेल पाए. पिछले साल उन्होंने 12 मैचों में राजस्थान के लिए 196 रन बनाए. लेकिन फिर भी उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया. लेकिन सीएसके ने रॉबिन उथप्पा को खरीद लिया है.