7000 से ज्यादा T20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, देखें लिस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं. T-20 क्रिकेट के लिए तो भारतीय टीम में कई बेहतर विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है. आज हम आपको T-20 क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान हैं और वह बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. विराट कोहली T-20 में 9000 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय T-20 क्रिकेट में 4 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 7600 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
सुरेश रैना
सुरेश रैना भारत के दिग्गज बल्लेबाज हैं जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. सुरेश रैना भी टी20 क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

शिखर धवन
शिखर धवन भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं. शिखर धवन भी T-20 क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. शिखर धवन 250 से ज्यादा T-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं.