IPL 2021: स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने किया टीम से बाहर, अब ये फ्रेंचाइजी लगा सकती हैं बड़ी बोली
स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है. ऐसे में वह अब एक बार फिर से बोली के लिए उपलब्ध रहेंगे. हम आपको उन फ्रेंचाइजियों के बारे में बता रहे हैं, जो स्टीव स्मिथ पर बड़ी बोली लगा सकती हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. ऐसे में चेन्नई की टीम को कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होगी. इसी वजह से चेन्नई की टीम स्टीव स्मिथ को मोटे दामों में खरीद सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. स्टीव स्मिथ को इस बार आरसीबी फ्रेंचाइजी खरीद सकती है और उन पर मोटी रकम खर्च कर सकती है.
किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में मध्यक्रम बल्लेबाजी को लेकर समस्या है. ऐसे में पंजाब की टीम स्टीव स्मिथ पर दांव लगा सकती है जिससे मध्यक्रम को मजबूती मिल सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन पिछले आईपीएल सीजन में काफी अच्छा रहा है. हालांकि वह खिताब नहीं जीत पाई. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम स्टीव स्मिथ को बड़ी रकम खरीद सकती है.