IPL 2021 से पहले मुसीबत में है CSK की टीम, पूर्व कीवी क्रिकेटर ने कही बड़ी बात
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने आइपीएल 2021 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की. बता दें कि चेन्नई ने केदार जाधव, हरभजन सिंह, शेन वाटसन, पीयूष चावला, मुरली विजय और मोनू सिंह समेत कुल 6 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया.

पिछले सीजन में चेन्नई की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी, जिसके बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ नहीं चेहरों के लाने की बात कही थी. लेकिन स्टायरिस का मानना है कि रिलीज किए गए छह खिलाड़ियों को देखकर धोनी की ओर से हाईलाइट किए गए प्रपज का समाधान दिखाई नहीं देता.

स्टायरिस ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा- मुझे लगता है कि उनके हाथ थोड़े बंधे हुए हैं. हकीकत में पिछले 3 वर्षों से ओल्ड इस गोल्ड की स्टोरी लाइन रही है और यह सीएसए के पास है. टीम हमेशा वापसी करती रही है. लेकिन युवा पीढ़ी को आगे लाने की जरूरत है. एमएस धोनी ने भी इसको मेंशन किया है और उन्होंने टीम युवा पीढ़ी को सौंपने की बात कही. यह चीज कहां आई है, मुझे पता नहीं.
स्टायरिस ने आगे कहा- मुझे लगता है कि वह बड़ी मुसीबत में है. उनके ओर से रिलीज किए गए खिलाड़ियों में ओल्डर प्लेयर्स के होने की उम्मीद थी. मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी टीम में हैं, लेकिन रीढ़ कौन हैं? सीएसके के लिए रीढ़ का काम कौन करेगा? उन्हें बहुत काम करना होगा. ऑक्शन इसका एक बड़ा पार्ट है.