IPL 2021 से पहले रिलीज हुए इन खिलाड़ियों पर नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. फरवरी में आईपीएल के लिए मिनी नीलामी हो सकती है, जिस में रिलीज किए गए कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है.

क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ में आरसीबी ने पिछले साल खरीदा था. लेकिन आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. बता दें कि मॉरिस पिछले साल चोटिल होने की वजह से आईपीएल नहीं खेले थे. लेकिन इस बार नीलामी में उन पर बड़ी बोली लगने की संभावना है.
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया है. स्टीव स्मिथ का कद बहुत बड़ा है और वह बेहतरीन बल्लेबाज है. ऐसे में कई फ्रेंचाइजी उनको मोटी रकम पर खरीद सकती हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2020 में बुरी तरह फ्लॉप रहे जिसके बाद पंजाब ने उन्हें अब रिलीज कर दिया है. मैक्सवेल पर इस बार नीलामी में कई टीमों की निगाह रहेगी.

शिवम दूबे
शिवम दूबे को आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने 5 करोड़ में खरीदा था. लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. इसी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया. अब इस बार फिर से उन पर बड़ी बोली लगने की संभावना है.
आरोन फिंच
आरोन फिंच को आईपीएल 2021 से पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया है. लेकिन इस बार फिर से उन पर बड़ी बोली लग सकती है.