ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म कर भारत लौटी टीम इंडिया, ये है आगे के मैचों का शेड्यूल
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हराकर स्वदेश वापस लौट चुकी है. भारत वापस लौटने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत हुआ. अब भारतीय टीम अपनी अगले अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय खिलाड़ियों को जल्द ही इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी.

बता दें कि टेस्ट सीरीज के चार मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे. यह सीरीज 5 फरवरी से शुरू होगी. इस सीरीज का एक मुकाबला डे नाइट टेस्ट मैच भी होगा, जो 24 फरवरी से खेला जाएगा. यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम में होगा.

बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों को पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी होगी, जो 12 मार्च से शुरू होगी. इसके बाद फिर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 23 मार्च से होगी.
भारतीय टीम के आगामी मैचों का शेड्यूल
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 5 से 9 फरवरी – चेन्नई में सुबह साढ़े 9 बजे से
दूसरा टेस्ट: 13 से 17 फरवरी – चेन्नई में सुबह साढ़े 9 बजे से
तीसरा टेस्ट: 24 से 28 फरवरी – अहमदाबाद में दोपहर 2 बजे से
चौथा टेस्ट: 4 से 8 मार्च – अहमदाबाद में सुबह साढ़े 9 बजे से
भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज
पहला T20: 12 मार्च को अहमदाबाद में शाम 6 बजे से
दूसरा T20: 14 मार्च को अहमदाबाद में शाम 6 बजे से
तीसरा T20: 16 मार्च को अहमदाबाद में शाम 6 बजे से
चौथा T20: 18 मार्च को अहमदाबाद में शाम 6 बजे से
पांचवां T20: 20 मार्च को अहमदाबाद में शाम 6 बजे से
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच: 23 मार्च को पुणे में दोपहर ढाई बजे से
दूसरा वनडे मैच: 26 मार्च को पुणे में दोपहर ढाई बजे से
तीसरा वनडे मैच: 28 मार्च को पुणे में सुबह साढ़े 9 बजे से