वो ODI मैच जब 20 ओवरों में ही ढेर हो गईं थीं टीमें, देखें लिस्ट
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. क्रिकेट के मैच में कब-क्या हो जाए, यह कोई नहीं बता सकता. वनडे क्रिकेट में कई ऐसे मौके आए, जब टीमें 20 ओवर के भीतर ही ढेर हो गई.

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
1993 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 43 रन बनाकर ढेर हो गई थी.
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड
23 सितंबर 2002 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच हुआ था, जिसमें बांग्लादेशी टीम 20 ओवर से पहले ही 77 रन बनाकर ढेर हो गई थी.
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
17 अप्रैल 2002 को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शारजाह कप में एक मैच हुआ था जिसमें श्रीलंका की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई थी और 101 गेंदों में 78 रन बनाकर ही सिमट गई थी.

बांग्लादेश बनाम भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच 17 जून 2005 को खेले गए वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने भारत को 17.4 ओवर में 106 रन पर समेट दिया था. लेकिन बांग्लादेश की टीम भी 58 रन पर ही ढेर हो गई थी.
बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज
4 मार्च 2011 को हुए इस मैच में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवर खेल पाई और 58 रन बनाकर सिमट गई.