IPL 2021 की नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों की हो सकती है दिल्ली कैपिटल्स से छुट्टी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल का 13वां सीजन पिछले बाकी सीजनों से काफी अच्छा रहा. पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली की टीम फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हुई. लेकिन वह खिताब जीतने से चूक गई. इस बार दिल्ली की टीम जरूर खिताब जीतने की कोशिश करे.गी लेकिन बता दें कि इस बार नीलामी से पहले दिल्ली की टीम 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.

कीमो पॉल
कीमो पॉल वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2019 में खरीदा था. लेकिन पिछले साल उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में उन्हें रिलीज किया जा सकता है.
संदीप लामिछाने
संदीप लामिछाने को पिछले साल दिल्ली ने खरीदा था. लेकिन उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया. लामिछाने के अलावा दिल्ली के पास कई और लेग स्पिनर है. लामिछाने की टीम से छुट्टी आते हैं.

डेनियल सैम्स
डेनियल सैम्स 2020 के आईपीएल में केवल तीन मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह ना तो रन बना पाए ना ही विकेट ले पाए. ऐसे में डेनियल सैम्स को इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम रिलीज कर सकती है और उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल कर सकती है.