भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज से पहले ठीक हुए ये 2 खिलाड़ी
इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है. दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले ही भारतीय टीम को अच्छी खबर मिली है. 19 जनवरी यानी कि आज पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा होनी है. बता दें कि भारतीय टीम की मजबूती के लिए दो फेमस खिलाड़ियों ने नेट्स में वापसी की है और ऐसी संभावना है कि इन दोनों की खिलाड़ियों को इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के लिए चुना जा सकता है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वह चौथे टेस्ट मैच खेलने नहीं उतरे. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज की वजह से ही बुमराह और अश्विन को लेकर कोई रिस्क नहीं लिया.
बीसीसीआई ने यह पुष्टि कर दी कि बुमराह और अश्विन मैदान पर लौट आए हैं. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें यह दोनों खिलाड़ी नेट पर गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में यह पूरी संभावना है कि इंग्लैंड के विरुद्ध चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए बुमराह और अश्विन का चयन हो सकता है.