पिता बनने के बाद विराट कोहली ने बदला अपना टि्वटर बायो, अब लिखा यह खास मैसेज
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली कुछ ही दिनों पहले एक बेटी के पिता बने हैं. विराट ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस को इस खुशखबरी दी थी. उनके घर एक नन्ही परी का जन्म हुआ है. विराट कोहली ने अभी तक अपनी बेटी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है, ना ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने.

फिलहाल विराट अपनी पत्नी और बेटी के साथ समय बिता रहे हैं. विराट ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के बाद भारत वापस लौट आए थे. बता दें कि विराट ने हाल ही में अपना ट्वीटर बायो बदल लिया है. उन्होंने अपने ट्विटर बायो में लिखा है- एक गौरवान्वित पति और पिता.

पिता बनने के बाद कोहली ने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर करते हुए लिखा था- हम दोनों को यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगल कामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.