IND vs AUS: चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम के साथ हुई बेईमानी, समय निकलने के बावजूद डेविड वॉर्नर को दिया गया रिव्यू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथे मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रिव्यू को लेकर हंगामा मच गया है. फैंस ने तो इसे बेईमानी तक करार दिया. दरअसल, डेविड वॉर्नर ने चौथे दिन टाइम आउट होने के बाद रिव्यू लिया और अंपायर ने उन्हें रिव्यू दे दिया, जिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि थर्ड अंपायर ने इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया.

बता दें कि शुरुआत में डेविड वॉर्नर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन घंटेभर बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. वॉर्नर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने पवेलियन लौटने से मना कर दिया और मार्नस लाबुशेन की सलाह पर रिव्यू ले लिया.

उन्होंने रिव्यू का इशारा निर्धारित 15 सेकंड का समय निकलने के बाद किया. अंपायर ने उनको रिव्यू भी दे दिया. लेकिन डेविड वॉर्नर को अंपायर ने आउट ही करार दिया जिस वजह से मेजबान टीम को एक रिव्यू गंवाना पड़ा. डेविड वार्नर ने 70 गेंदों में 48 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके भी लगाए.