श्रीलंकाई क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, वीरेंद्र सहवाग ने जमकर लिए मजे
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच गॉल में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन एक मजेदार घटना देखने को मिली. इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए 74 रनों का लक्ष्य मिला. यह लक्ष्य पूरा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत खराब रही.

इंग्लैंड की ऐसी हालत देखकर श्रीलंकाई खिलाड़ी काफी खुश थे. लेकिन इसी दौरान श्रीलंका के विकेटकीपर निरोशन डिक्वेला जश्न मनाने के दौरान अपने साथी खिलाड़ी से हाथ मिलाने पहुंचे. उन्होंने हाथ मिलाने की जगह अपने साथी खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना पर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जमकर चुटकी ली. उन्होंने इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और पूछा- आप इस तरह पंजा किसे देना चाहेंगे?

बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए. दिन का खेल समाप्त होने तक जॉनी बेयरस्टो 11 और डैन लारेंस 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. वहीं श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 135 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 421 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था.
https://www.instagram.com/p/CKJaD8uhMpc/?utm_source=ig_embed