इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकती है विराट कोहली के बराबर सैलरी, BCCI के A+ ग्रेड में हो सकते हैं शामिल
बीसीसीआई हर साल अपने खिलाड़ियों को लेकर सालाना अनुबंध लिस्ट जारी करती है. खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के हिसाब से 4 श्रेणियों में बांटा जाता है. हर ग्रेड के खिलाड़ियों को एक निर्धारित सैलरी दी जाती है. लिस्ट में सबसे ज्यादा सैलरी A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को मिलती है.

A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना 7 करोड़ों रुपए देती है. जबकि A ग्रेड के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए सालाना और बी और सी ग्रेड के खिलाड़ियों को क्रमशः तीन और एक करोड़ की सैलरी मिलती है. फिलहाल बीसीसीआई के A+ ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. लेकिन इस बार कई और खिलाड़ियों को A+ ग्रेड में जगह मिल सकती है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है A+ ग्रेड अनुबंध
इस लिस्ट में युज़वेंद्र चहल, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा का नाम आता है. इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ मैचों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके आधार पर बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को A+ ग्रेड का अनुबंध दे सकती है. यानी ऐसा होता है तो इन खिलाड़ियों को विराट कोहली के बराबर 7 करोड़ रुपए सालाना की सैलरी मिलेगी.