IND vs AUS: भारत के विरुद्ध ब्रिसबेन में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहा है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना. भारतीय टीम इस मुकाबले में 4 बदलावों के साथ उतरी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम की प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव है.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया की टीम संभल गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 से ज्यादा रन बना चुकी है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. जब वह मैदान पर आए तो सभी खिलाड़ियों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी हैं. लायन टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरा करने के बेहद करीब हैं. वह 99 मैचों में 396 विकेट हासिल कर चुके हैं. अगर वह ब्रिस्बेन टेस्ट में 4 विकेट निकाल लेते हैं तो अब एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. गाबा के मैदान पर नाथन लायन का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. यहां की पिच उनको काफी रास आती है.