IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज, रोहित शर्मा को पूरा कराना पड़ा ओवर, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के पेसर गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. सैनी आठवां ओवर फेंकने आए. लेकिन पांचवी ही गेंद पर वह चोटिल हो गए.

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि नवदीप सैनी को ग्रोइन में दर्द की शिकायत है. फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है. बता दें कि सैनी ने फिजियो को मैदान पर बुलाया. लेकिन उन्हें ट्रीटमेंट से कोई फायदा नहीं मिला जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए और इस ओवर को रोहित शर्मा ने पूरा किया.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना चुकी है. मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर 1-1 विकेट निकाल चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने शतक पूरा कर लिया है.