मुश्किल में घिरे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, महिला ने लगाया था यौन शोषण का आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर कुछ दिनों पहले एक महिला ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. लाहौर की उस महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि बाबर आजम ने जबरदस्ती उनका अबॉर्शन करवा दिया और उनसे शादी का झूठा वादा भी किया था.

लाहौर की एक अदालत ने बाबर आजम के विरुद्ध यौन शोषण की शिकायत दर्ज करने का आदेश दे दिया है. ऐसे में अब बाबर आजम की मुश्किलें बढ़ गई है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नोमान मोहम्मद नईम ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह के बाद नसीराबाद पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को बाबर के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने का आदेश दे दिया है.

याचिकाकर्ता ने सबूतों के तौर पर अपने चिकित्सा दस्तावेजों को भी संलग्न किया है. महिला ने कुछ दिनों पहले प्रेस कांफ्रेंस में आकर कहा था कि वह व्यक्ति, जो मेरे साथ गलत कर रहा है कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हैं. हम दोनों के संबंध तब से थे जब से बाबर आजम क्रिकेटर भी नहीं थे. उन्होंने मुझसे शादी का वादा किया, मुझे गर्भवती किया. उसने मेरे साथ मारपीट किया. लेकिन जब 2014 में उनका पाकिस्तान टीम में चयन हुआ, तब से वो बदल गए है.