IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत, लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 2 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम लंच ब्रेक तक 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर टिके हुए हैं. भारत की तरफ से लंच सेशन के दौरान शार्दुल ठाकुर ने मार्कस हैरिस को अपना शिकार बनाया. वह 5 रन बनाकर आउट हो गए. तो वहीं मोहम्मद सिराज की गेंद पर डेविड वॉर्नर अपना विकेट गंवा बैठे. डेविड वॉर्नर केवल 1 रन ही बना पाए और रोहित शर्मा को कैच दे बैठे.

बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम काफी बड़े बदलावों के साथ उतरी है. भारतीय टीम सात बल्लेबाजों के साथ मैदान पर खेल रही है. चोटिल होने की वजह से रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हुए हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.
भारत का प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नदवीप सैनी, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन.
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI
मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.