ये है दुनिया की वो खतरनाक जगह, जहां 100 सालों से नहीं गया है कोई भी इंसान
दुनिया में कई ऐसी जगह हैं, जहां ना कोई जाता है और ना ही उसके रहस्य का किसी को पता है. आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी ही वीरान जगह के बारे में बता रहे हैं, जहां 100 साल से कोई नहीं गया है. हालांकि 100 साल पहले इस जगह लोग रहा करते थे. लेकिन एक ऐसी घटना हुई, जिसके बाद वहां लोगों ने जाना बंद कर दिया. उस जगह जानवरों के जाने पर भी पाबंदी लगी हुई है.
लेकिन विश्व युद्ध के दौरान इतने बम-गोले बरसे कि पूरा इलाका नष्ट हो गया और यह जगह रहने लायक नहीं बची. यह भी कहा जाता है कि इस इलाके में भारी मात्रा में केमिकल युक्त युद्ध सामग्री है, जिस वजह से यहां जहरीली गैस निकलती है और इस जगह जाने पर लोगों की जान चली जाती है.
यहां के पानी में जानलेवा तत्व मिले हुए हैं. इसी वजह से फ्रांस सरकार ने इस जगह लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. 2004 में इस जगह की पानी और मिट्टी की जांच की गई थी, जिसमें भारी मात्रा में आर्सेनिक पाया गया था. अगर गलती से भी यह पदार्थ किसी के मुंह में चला जाए तो व्यक्ति मर जाएगा.