IPL 2021 की नीलामी से पहले अपने ही कप्तान को बाहर कर सकती है ये टीम, नाम जानकर होगी हैरानी
आईपीएल के 14वें सीजन के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. सभी फ्रेंचाइजियों को अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने को कह दिया गया है. फरवरी में आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. हालांकि इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक राजस्थान रॉयल्स नीलामी से पहले अपने कप्तान और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रिलीज कर सकती है. जल्द ही इस बात का फैसला हो जाएगा.

20 जनवरी को खिलाड़ियों की अंतिम सूची देने की आखिरी तारीख है. क्रिकइंफो की खबर की माने तो स्मिथ को रिलीज करने के पीछे का प्रमुख कारण आईपीएल 2020 में उनकी खराब फॉर्म को माना जा रहा है. पिछले आईपीएल सीजन में स्मिथ का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा और वह बतौर कप्तान भी कुछ खास नहीं कर पाए. पिछले सीजन में स्मिथ ने 14 मैच खेले जिसमें 311 रन बनाए.

सभी 8 टीमों में राजस्थान रॉयल्स आखिरी स्थान पर रही. आईपीएल 2020 में स्मिथ ने कई बार अपनी बल्लेबाजी पोजीशन को भी बदला, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. स्मिथ को 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन 2018 के आईपीएल में वह नहीं खेल पाए. आईपीएल 13 में बीच सीजन में रहाणे से कप्तानी छीनकर स्मिथ को दे दी गई. लेकिन वह अपनी टीम को सफलता नहीं दिला सके.