सिडनी टेस्ट में स्मिथ ने किया शानदार प्रदर्शन, ICC टेस्ट रैंकिंग में हुआ फायदा, लेकिन विराट को हुआ नुकसान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने शतक लगाया था. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 81 रन बनाए थे. स्टीव स्मिथ को शानदार प्रदर्शन का आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है.

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है और वह तीसरे पायदान से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि विराट कोहली दूसरे पायदान से तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं. बता दें कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज की पोजीशन पर केन विलियमसन ने कब्जा कर रखा है.

केन विलियमसन के 919 रेटिंग अंक हैं. जबकि स्टीव स्मिथ के 900 रेटिंग अंक हैं और भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के 870 रेटिंग अंक हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले नहीं खेले थे. इस वजह से उनको टेस्ट रैंकिंग में थोड़ा नुकसान हुआ है. रहाणे भी टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर से सातवें पायदान पर फिसल गए हैं. लेकिन चेतेश्वर पुजारा दो पायदान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं.