विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका की बदली स्थिति, देखें कहां है टीम इंडिया
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था, जो ड्रॉ रहा. इस मुकाबले के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में थोड़ा बदलाव हुआ है. आईसीसी ने मैच के बाद ट्वीट करते करते हुए कहा- सिडनी में एक अविश्वसनीय मुकाबले ने दोनों टीमों को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में शीर्ष दो स्थानों को बनाए रखने में मदद की है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 0.2 प्रतिशत का अंतर है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बाद आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव कर दिया था और अंकप्रणाली हटाकर प्रतिशत प्रणाली लागू कर दी थी, जिस वजह से भारतीय टीम पहले नंबर से दूसरे नंबर पर पहुंच गई. भारतीय टीम के फिलहाल 70.2% अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 73.8% अंक हैं और वह पहले नंबर पर है.

न्यूजीलैंड की टीम भारत से 0.2% अंक पीछे हैं. लीग का फाइनल मुकाबला जून में लॉर्ड्स खेला जाएगा. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाना है जिसको अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में थोड़ा फायदा होगा.