विराट कोहली के घर हुआ बेटी का जन्म तो रोहित शर्मा ने इस अंदाज में दी बधाई, कही ये बात
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बेटी के पिता बन गए हैं. सोमवार को विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक नन्हीं परी को जन्म दिया. विराट ने सोशल मीडिया पर खुद यह खुशखबरी शेयर की. विराट ने अपनी पोस्ट में बताया कि बेटी और मां दोनों स्वस्थ हैं.

बता दें कि विराट कोहली के पिता बनने पर भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी. रोहित शर्मा ने ट्वीट किया- यह अद्भुत एहसास है. दोनों को बधाई. भगवान आप पर कृपा बनाए रखें. बता दें कि विराट ने अपने घर बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था- हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज (सोमवार) दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह ‘चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.

गौरतलब है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच खेलकर सीरीज बीच में छोड़कर ही भारत लौट आए थे, ताकि वह अपनी बेटी के जन्म के समय अपनी पत्नी के पास रह सके. इससे पहले विराट कोहली वनडे और टी20 सीरीज खेले थे. विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2011 को इटली में हुई थी. शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था.