ऋषभ पंत ने जमकर की नाथन लायन की धुनाई तो फैंस ने ट्विटर पर लिए दोनों के मजे, वायरल हो रहे हैं मजेदार मींस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल खेला जा रहा है. मैच बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. यह मैच ड्रॉ होता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि दिन की शुरुआत में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा मैदान पर उतरे. लेकिन रहाणे कुछ गेंदे खेलने के बाद ही आउट हो गए.

रहाणे के बाद क्रीज पर ऋषभ पंत आए. पंत ने आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी. ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लायन के खिलाफ काफी आक्रामक नजर आए और उनकी गेंदों पर तेजी से रन बटोरते हुए दिखाई दिए. ऋषभ पंत ने जमकर नाथन लायन की धुनाई की, जिसके बाद ट्विटर पर फैंस ने जमकर उनके मजे लिए.
सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत और नाथन लायन को लेकर कई मींस वायरल हो रहे हैं. बता दें कि ऋषभ पंत ने 97 रन की बेहतरीन पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए. 66 रन तो ऋषभ पंत ने बाउंड्री से ही बना लिए. ऋषभ पंत ने अपने तीनों छक्के नाथन लायन की गेंद पर लगाए. इसके बाद फैंस ने उन्हें लेकर तरह-तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए.