बिना सांस लिए भी जिंदा रह सकता है ये जीव, नहीं खुला है इसका रहस्य
जीव-जंतु व इंसान के लिए बिना सांस लिए जीवित रहना नामुमकिन है. कोई भी ऑक्सीजन के बिना जिंदा नहीं रह सकता. लेकिन वैज्ञानिकों ने एक ऐसे रहस्यमई जीव की खोज की है, जो बिना सांस लिए भी जीवित रह सकता है. जेलीफिश की तरह दिखने वाले इस बहुकोशिकीय परजीवी में माइट्रोकॉन्ड्रियल जीनोम नहीं है. किसी भी जीव के लिए सांस लेने के लिए माइट्रोकॉन्ड्रियल जीनोम होना बहुत जरूरी है. इसी वजह से इस परजीवी को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ती.
इस परजीवी की खोज इजरायल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने की है. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह परजीवी मछलियों से ऊर्जा प्राप्त करता है. लेकिन यह किसी भी तरह उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाता और ना ही मछलियां इसे नुकसान पहुंचाती है. यह परजीवी सालमन फिश में पाए जाते हैं.
यह मछलियों के जीवित रहने तक जिंदा रहते हैं. वैज्ञानिकों ने इसे हेन्नीगुया साल्मिनीकोला नाम दिया है. यह जीव दूसरे जीवो के लिए बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं है. लेकिन अभी तक यह रहस्य नहीं खुला कि पृथ्वी पर इसका विकास कैसे हुआ और यह ऑक्सीजन के बिना जीवित कैसे रह सकता है.