दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है ये नाम, भारत में राम नहीं बल्कि टॉप पर है ये नाम
दुनिया की आबादी लगभग 7.79 अरब है. दुनिया में किस नाम के सबसे ज्यादा लोग हैं, इस सवाल का जवाब आप शायद नहीं दे पाएंगे. लेकिन आज हम आपको बताते कि दुनिया में किस नाम के सबसे ज्यादा व्यक्ति हैं.
पूरे विश्व में शियानशेंग नाम के सबसे ज्यादा लोग हैं. यह चीनी नाम है, जिसका मतलब पति, सर या मिस्टर होता है. forebears.io वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में 67 लोगों में से एक व्यक्ति का नाम शियानशेंग (Xiansheng) है, जिनकी कुल संख्या 108,118,954 है.
जबकि दूसरे नंबर पर मारिया है जिनकी कुल संख्या 61,147,219 है. यह नाम महिलाओं का है. तीसरे नंबर पर भी चीनी नाम है. दुनिया में शाऊजिए नाम की 51,857,868 महिलाएं हैं.
अगर हिंदी नामों की बात करें तो श्री का पहला नंबर है, जो ओवरऑल वर्ल्ड लिस्ट में 45 नंबर पर है. इस नाम के 64 लाख, 73 हजार 133 लोग हैं. जबकि दूसरे नंबर पर राम है, इस नाम के 57 लाख, 43 हजार 57 लोग हैं.