IND vs AUS: पुजारा को आउट कर पैट कमिंस ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अपना शिकार बनाया और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. कमिंस ने पुजारा को 50 रन पर आउट किया. एक सीरीज में पुजारा 4 बार पैट कमिंस का शिकार बने हैं. इसी के साथ पैट कमिंस एक सीरीज में पुजारा को 4 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

इस सीरीज की 5 पारियों में पुजारा को कमिंस ने 4 बार पवेलियन वापस भेजा है. एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा नाथन लायन का शिकार बने थे. जबकि दूसरी पारी में वह पैट कमिंस के हाथों डकआउट हुए थे. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में पुजारा पैट कमिंस की गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. जबकि दूसरी पारी में वह 3 रन पर कमिंस की गेंद पर आउट हो गए थे.

इस सीरीज में पैट कमिंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में मिले 338 रन के जवाब में 244 रन पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और भारतीय टीम का जीतना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.