IND vs AUS: ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी बल्लेबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारतीय टीम 244 रन बनाकर ही ढेर हो गई. ऋषभ पंत काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे. लेकिन वह चोटिल होने की वजह से अच्छा नहीं कर पाए.

ऋषभ पंत ने काफी शानदार शॉट लगाए. लेकिन जब पैट कमिंस की गेंद पर वह चोटिल हो गए तो उन्हें खेलने में परेशानी हो रही थी. इसी वजह से पंत 36 रन बनाकर आउट हो गए. इसी के साथ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया.

दरअसल, ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार नौ पारियों में 25 या इससे ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. पंत से पहले विव रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार आठ पारियों में 25 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. रिचर्ड्स के अलावा, वॉली हैमंड ने भी लगातार 8 पारियों में 25 से अधिक रन बनाए थे. पंत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की सरजर्मी पर काफी शानदार रहता है. पिछले दौरे पर ऋषभ पंत ने शतकीय पारी भी खेली थी.