IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, 35 रन पर ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर लौटे पवेलियन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन बनाकर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम की दूसरी पारी में शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज 35 रन पर ही पवेलियन लौट गए.

डेविड वॉर्नर 29 गेंदों में 13 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू बोल्ड हो गए. तो विल पुकोवस्की केवल 10 रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ टिके हुए हैं. डेविड वॉर्नर को रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया तो वहीं पुकोवस्की का विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया.

भारतीय टीम का इस मैच में जितना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए थे. हालांकि भारतीय टीम पहली पारी में केवल 244 रन पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में भारतीय टीम पर 94 रन की बढ़त मिली. यह खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर 130 से ज्यादा रन की बढ़त बना चुकी है.