IPL 2021 की नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल का 14वां सीजन अप्रैल के महीने में आयोजित हो सकता है, जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 11 फरवरी को आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है. सभी फ्रेंचाइजियों को 21 जनवरी तक खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने के लिए कह दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार चेन्नई सुपर किंग्स अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.

पीयूष चावला
चेन्नई सुपर किंग्स ने पीयूष चावला को पिछले साल 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. ऐसे में इस साल चेन्नई की टीम पीयूष चावला को रिलीज कर सकती है.

केदार जाधव
केदार जाधव आईपीएल 2020 में अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने आठ मैचों में केवल 62 रन बनाए थे. इस साल चेन्नई की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है.
इमरान ताहिर और मुरली विजय
इमरान ताहिर और मुरली विजय को चेन्नई की टीम आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को पिछले सीजन में भी ज्यादा मौके नहीं मिले थे.