IPL 2021 की नीलामी से पहले इस बड़े खिलाड़ी को रिलीज करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, नाम जानकर होगी हैरानी
आईपीएल 2021 के लिए मिनी नीलामी फरवरी में आयोजित होगी. हालांकि इससे पहले ट्रेंडिंग विंडो ओपन कर दी गई है. सभी टीमों को 20 जनवरी तक रिटेन और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने को कह दिया गया है. लिस्ट सामने आने के बाद बीसीसीआई आईपीएल के 14वें सीजन के लिए तारीख की घोषणा भी कर देगी.

इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था. यह टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी. इंसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट की मानें तो इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने बल्लेबाज केदार जाधव को रिलीज कर सकती है, जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह अपनी फिटनेस को लेकर भी जूझते हुए नजर आए हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट का मानना है कि अगले सीजन के लिए केदार जाधव को रिलीज कर देना चाहिए और भविष्य पर ध्यान देना चाहिए.

बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में केदार जाधव ने 8 मैचों में केवल 62 रन बनाए थे. वह एक छक्का नहीं लगा सके थे. लेकिन फिर भी महेंद्र सिंह धोनी ने उन पर भरोसा करते हुए उन्हें काफी मौके दिए. ऐसे में अगर केदार जाधव को रिलीज कर दिया जाता है तुो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी. 2018 में चेन्नई ने केदार जाधव को 7.8 करोड़ में खरीदा था.