धोनी के साथ ऐड शूटिंग करती नजर आईं जीवा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये तस्वीर
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. जीवा ने 5 साल की उम्र में ही पैसे कमाना शुरू कर दिया है. जीवा अपने पापा धोनी के साथ जल्द ही एक विज्ञापन में नजर आने वाली हैं, जिसके शूट की तस्वीर हाल ही में जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है. इस तस्वीर में जीवा धोनी के कंधों पर हैं. दोनों बहुत ही क्यूट लग रहे हैं.

तस्वीर में धोनी ने ब्लू कलर की टी-शर्ट पहन रखी है. यह तस्वीर 7 जनवरी को शेयर की गई. इस तस्वीर पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. आपको बता दें कि धोनी की बेटी जीवा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं. जीवा अक्सर अपने पापा को सपोर्ट करने क्रिकेट के मैदान पर भी नजर आती रही हैं.

धोनी ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. लेकिन आज भी उनके फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. फैंस अक्सर उन्हें विज्ञापन ने देखते रहते हैं. लेकिन अब उनकी बेटी भी विज्ञापन में नजर आएगी. बता दें कि जीवा की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा है. इंस्टाग्राम पर जीवा के 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनकी पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट आते हैं.