नवदीप सैनी को टेस्ट कैप देते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहीं ये 3 खास बातें, देखिए वीडियो
नवदीप सैनी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिला. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में नवदीप सैनी को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट कैप सौंपी. नवदीप सैनी भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 299वें खिलाड़ी बन गए हैं.

जबकि इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी. उनसे पहले मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को भी टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. बता दें कि जब जसप्रीत बुमराह ने नवदीप सैनी को टेस्ट कैप सौंपी तो उन्होंने तीन बातें कहीं.
भारतीय टीम की परंपरा के मुताबिक, किसी भी खिलाड़ी को डेब्यू कैप सीनियर खिलाड़ी या कोच के द्वारा दी जाती है. बुमराह ने नवदीप सैनी को टेस्ट कैप देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया और उनसे कहा- यह बहुत सम्मान की बात है, आपको टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल रहा है. यह काफी मेहनत के बाद मिलता है और आप इसको पाने के हकदार हैं.