BCCI के पास है इतना पैसा, आंकड़े हैरान करने वाले
वैसे तो क्रिकेट जगत आईसीसी के इशारों पर चलता है. लेकिन जब पैसों की बात आती है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सबसे आगे हैं. बीसीसीआई के पास वित्त वर्ष 2018-19 के अंत तक 14489.80 करोड़ रुपए थे. लेकिन अब बीसीसीआई के खाते में 2597.19 करोड़ रुपए की वृद्धि हो गई है.

न्यूज एजेंसी IANS के पास बीसीसीआई की हालिया बैलेंस शीट है, जिसके मुताबिक आईपीएल के 2018 संस्करण के दौरान बीसीसीआई को 4017.11 करोड़ से ज्यादा की आमदनी हुई थी, जो की 2407.10 करोड़ है. बैलेंस शीट अभी भी सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई के इन आंकड़ों में और उछाल देखा जा सकता है.

बता दें कि 2018-19 के दौरान बीसीसीआई के पास सबसे बड़ी राजस्व राशि भारतीय टीम के मीडिया अधिकार से आई थी, जो 828 करोड़ थी. पिछले कुछ सालों में बीसीसीआई को सबसे ज्यादा मुनाफा भारतीय टीम के मीडिया अधिकारों की बिक्री के कारण हुआ है. मीडिया अधिकारों में घर में खेले जाने वाले टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच आते हैं. बीसीसीआई का अधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया भारत में खेले जाने वाले प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए 43.20 करोड़ का भुगतान करता है.