पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड की टीम बनी नंबर-1 टेस्ट टीम, भारतीय टीम पहुंची इस नंबर पर
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 176 रनों से करारी शिकस्त दी. न्यूजीलैंड की टीम में चौथे दिन पाकिस्तान की टीम को दूसरी पारी में 186 रनों पर समेट दिया और मैच अपने नाम कर लिया. पहली पारी में काइल जेमीशन ने 5 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए.

इस मैच में केन विलियमसन ने 238 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. बता दें कि पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर अपना कब्जा करने में कामयाब हुई है.

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पछाड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि भारतीय टीम तीसरे नंबर पर बनी हुई है. बता दें कि इस मैच में काइल जेमीशन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जबकि केन विलियमसन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.