IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा का ओपनिंग करना लगभग तय, ये खिलाड़ी हो सकता है प्लेइंग XI से बाहर
7 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है, जिसमें भारतीय सलामी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का खेलना तय माना जा रहा है. लेकिन रोहित शर्मा खेलते हैं तो किसी एक खिलाड़ी को बाहर होना होगा. मयंक अग्रवाल के टीम से बाहर होने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है.

पिछली आठ टेस्ट पारियों में मयंक अग्रवाल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वहीं प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव की जगह तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी में से किसी को मौका मिलेगा. बता दें कि नवदीप सैनी बेहतरीन गेंदबाज हैं और अपनी गति से ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान कर सकते हैं.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रोहित शर्मा ने भी नेट सेशन में अभ्यास किया था और सबकी निगाहें उन पर टिकी हुई थी. रोहित शर्मा का रिकॉर्ड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर काफी अच्छा है. भारतीय दिग्गजों को भी उम्मीद है कि रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद शानदार वापसी करेंगे.