IND vs AUS: सिडनी में शतक ही नहीं दोहरा शतक भी लगा चुके हैं ये भारतीय बल्लेबाज, देखें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले हैं. हालांकि भारतीय टीम इनमें से केवल एक ही मुकाबला जीतने में कामयाब हुई है, जबकि 5 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते और 6 मैच ड्रॉ हुए. बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय बल्लेबाजों ने शतक ही नहीं, बल्कि दोहरे शतक भी लगाए हैं. आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.

रवि शास्त्री
सिडनी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री हैं. रवि शास्त्री सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके हैं. यह कमाल रवि शास्त्री ने 1992 में किया था. उन्होंने 206 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने चौके और दो छक्के भी लगाए थे.

सचिन तेंदुलकर
सिडनी में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 2004 में इस मैदान पर दोहरा शतक लगाया था. सचिन ने उस मैच में 241 रन की पारी खेली थी, जिसमें उनके 33 चौके भी शामिल थे.