धोनी को लेकर फैन ने शोएब अख्तर से पूछा सवाल तो क्रिकेटर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. धोनी की गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है और उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी धोनी का बहुत सम्मान करते हैं.

हाल ही में शोएब अख्तर से एक फैन ने धोनी को लेकर एक सवाल पूछा, जिस पर पाक क्रिकेटर ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया. शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने फैंस के साथ सवाल-जवाबों का सेशन रखा था. इस दौरान फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे, जिसमें से एक सवाल धोनी को लेकर था.

एक फैन ने धोनी को लेकर उनसे सवाल पूछा- आप एमएस धोनी के बारे में क्या कहेंगे. इस सवाल के जवाब में शोएब अख्तर ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा- यह एक पूरे युग का नाम है. धोनी दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं. धोनी ने आईसीसी के 3 बड़े खिताब जीते हैं. 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, वह यह कमाल करने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं.
