ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, दो भारतीय खिलाड़ियों को लगी चोट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 7 जनवरी से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. भारतीय टीम के दो खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. चेतेश्वर पुजारा को नेट्स में थ्रोडाउन के दौरान चोट लग गई. जबकि पृथ्वी शॉ भी नेट सेशन के दौरान चोटिल हुए.

क्रिकेट जनर्लिस्ट मेलिंदा फारेल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. बता दें कि पुजारा चोट लगने के बाद प्रैक्टिस सेशन छोड़ कर चले गए थे. लेकिन 10 मिनट बाद दोबारा वापस लौटे और उन्होंने प्रैक्टिस की पुजारा की. उनकी चोट गंभीर नहीं है जिससे क्रिकेट प्रेमियों ने राहत की सांस ली. पृथ्वी शॉ नेट सेशन के दौरान चोटिल हुए. उनके अंगूठे में चोट लग गई. वह काफी समय तक मैदान पर ही पड़े रहे. लेकिन कुछ देर बाद वह ठीक हो गए और उन्होंने बैटिंग की प्रैक्टिस भी की.

वैसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. मोहम्मद शमी, उमेश यादव चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. अगर चेतेश्वर पुजारा सिडनी टेस्ट के लिए फिट नहीं रहते हैं तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.