हनीमून से वापस लौटना चाहते हैं युजवेंद्र चहल, पत्नी धनश्री से बोले- घर चलो !
पिछले महीने ही भारतीय स्टार स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने शादी की थी. फिलहाल वह अपनी पत्नी धनश्री के साथ दुबई में हनीमून मना रहे हैं. यह कपल दुबई में काफी इंजॉय कर रहा है. इनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.

चहल ने धनश्री के कई फनी वीडियो भी शेयर किए, जिसमें साफ दिख रहा है कि वह अपना हनीमून कितना इंजॉय कर रहे हैं. बता दें कि चहल और धनश्री धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के साथ दुबई में डिनर करने भी पहुंचे थे.दोनों अब घर वापस लौटने की तैयारी में है.

लेकिन धनश्री कुछ और दिन दुबई में रहना चाहती हैं. इसी वजह से वह अपनी पत्नी को घर चलने के लिए कह रहे हैं. चहल ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की और कहा कि धनश्री अब घर चलो.